गोपालगंज के थावे प्रखंड में शीतलहर का कहर, 24 घंटे में दो ग्रामीणों की गई जान
पूरे बिहार में शीतलहर का कहर जारी है। इस शीतलहर से गोपालगंज में मंगलवार की रात एवं बुधवार की सुबह दो लोगों की मौत हो गयी। सभी मृतक थावे प्रखंड के रहने वाले थे। हालांकि ठंड लगने से दो ग्रामीणों की मौत होने की अभी प्रशासनिक स्तर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि थावे प्रखंड के एकडेरवा पंचायत के हरदिया गांव निवासी रामचंद्र साह मंगलवार की रात अपने घर में सोए हुए थे। इस दौरान ठंड लग गई। बुधवार की सुबह काफी देर बाद भी बिस्तर से नहीं उठने पर परिजन जब इन्हें जगाने पहुंचे तो देखा कि ये मृत पड़े हैं। परिजनों ने बताया कि रात में ठंड लगने से इनकी मौत हुई है। वहीं विदेशी टोला के पोखरा गांव निवासी रामबचन राम बुधवार की सुबह किसी काम से घर से बाहर निकले थे। इस दौरान उन्हें ठंड लग गई तथा वे कंपकंपाते हुए गिर गए। परिजन इन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि इसी दौरान इनकी मौत हो गई।
दो ग्रामीणों की मौत से प्रखंड क्षेत्र में ठंड लगने से मरने वालों की संख्या अब छह तक पहुंच गई है। हालांकि ठंड लगने से दो ग्रामीणों की मौत की पुष्टि प्रशासन के स्तर पर अभी नहीं हो सकी है। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ अनिल भूषण ने बताया कि दो ग्रामीणों की मौत ठंड लगने से हुई है या किसी बीमारी के कारण अभी इसकी जांच चल रही है।