तीन बेटिओं संग खुद भी ज़हर पिया, एक की मौत !
राजधानी में सुबह-सुबह एक दर्दनाक घटनाक्रम में एक व्यक्ति ने अपनी तीन बेटियों के साथ जहर पी लिया. घटना में ताजा जानकारी मिलने तक 11 साल की एक बेटी की मौत हो चुकी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बीएम दास रोड में रहनेवाले पप्पू का अपनी पत्नी से कई सालों से विवाद चल रहा था. दो साल पहले वो घर छोड़कर अपने मायके चली गयी थी.
बीती रात अज्ञात कारणों से उसने फ्रूटी में जहर मिलाकर अपनी तीनों बेटियों को दिया और फिर खुद भी पी गया. सुबह 4.30 बजे पीरबहोर पुलिस ने उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया है जहां बाकियों की हालत गंभीर बनी हुई है.
मृतक 11 साल की लड़की का नाम लिली बताया जा रहा है जबकि 13 साल की निशु और 9 साल की छोटी का इलाज किया जा रहा है.