गोपालगंज जिले में कड़ाके की ठंड से तीन लोगो की हुई मौत
गोपालगंज जिले में कड़ाके की ठंड से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। रविवार ठंड लगने से थावे व कुचायकोट में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि जिले के बैकुण्ठपुर थाना के सफियाबाद गांव मे ठंड लगने से एक युवक की मौत हो गयी . हालांकि प्रशासनिक स्तर पर ठंड से हुई मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है।
थावे प्रखंड के लछवार पंचायत के चनावे गांव में ठंड लगने से कमलेश साह के छह माह के बच्चे की मौत हो गई। इस प्रकार थावे प्रखंड में ठंड से अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। उधर गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवा गांव मे ठंड लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ढेबवा गांव निवासी मरछिया देवी शनिवार की रात शौच के लिए घर से बाहर निकली थी इसी दौरान उन्हे ठंड लगा गई। तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे तब तक महिला ने दम तोड़ दिया। विदित हो कि करमैनी मोहब्बत गांव निवासी किसान वैधनाथ ¨सह की भी मौत गत सप्ताह ठंड लगने से हो गई थी ।
वहीँ बैकुण्ठपुर थाना के सफियाबाद गांव मे भी ठंड लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक रामकुमार कुर्मी है जो चाय की दूकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था.बीती शनिवार की शाम वह कड़ाके की ठंड का शिकार हो गया.पैसे के आभाव के कारण समुचित इलाज के आभाव मे उसने दम तोड़ दिया.रामकुमार कुर्मी के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है.छोटे छोटे मासूम बच्चे राहुल,मुस्कान ,कल्पना,अनु और पत्नी सीमा देवी का रो रो कर बुरा हाल है .