गोपालगंज के बैकुंठपुर में आवेदन जमा नहीं होने से आक्रोशित महिलाओ ने हंगामा किया
गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करने पहुंची महिलाओं का आवेदन जमा नहीं होने से आक्रोशित महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर मे जमकर हंगामा किया। महिलाओं का हंगामा देख पहुंचे प्रखंड कार्यालय के गार्ड
के काफी समझाने बुझाने के बाद महिलाएं शांत हुई।
बताया जाता है कि राशन में नाम जोड़ने के लिए हर पंचायतों से आवेदन जमा कराया जा रहा है। आवेदन जमा करने की तिथि हर पंचायत का अलग-अलग निर्धारित किया गया है। जगदीशपुर पंचायत के महिलाओं ने अपना आवेदन जमा करने के लिए सुबह से ही आरटीपीएस काउंटर पर पहुची हुई थी। लेकिन उसके बावजूद उक्त महिलाओं का आवेदन जमा नहीं हुआ। जिससे आक्रोशित महिलाओं ने बीडीओ चैंबर के पास पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया।
आक्रोशित महिलाओं ने आरोप लगाया है कि वह सुबह से ही आवेदन जमा करने के लिए लाईन मे लगी रही। लेकिन आवेदन जमा नहीं किया गया और आरटीपीएस पर तैनात कर्मियों ने आरटीपीएस बंद होने का हवाला देकर दुसरे दिन आवेदन जमा करने हेतु वापस कर दिया।
जिससे आक्रोशित महिलाओं ने सीओ कार्यालय पर पहुंची लेकिन सीओ के नहीं रहने से महिलाओं ने बीडीओ के कार्यालय पर हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं का हंगामा देखकर पहुंचे प्रमुख के द्वारा महिलाओं को काफी समझाने बुझाने के बाद महिलाएं शांत हुई।