अब रेलवे भी वसूलेगा टोल टैक्स, शुरुआत बिहार से
अब तक सड़कों पर टोल टैक्स वसूला जाता था. मगर अब रेलवे भी टोल टैक्स लेगा. इसकी शुरुआत बिहार से होने वाली है. खबर है कि रेलवे पटना-दीघा रूट से गुजरने वाली ट्रेनों पर सरचार्ज लगायेगा.
सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने जानकारी दी कि एसी और सामान्य दोनों श्रेणी के टिकटों पर सरचार्ज लगेगा. सरचार्ज का यह अर्थ है कि इस पुल से गुजरने वाली ट्रेनों में अन्य ट्रेनों के मुकाबले अधिक किराया वासुला जायेगा. उन्होंने जानकारी दी कि इस रूट से गुजरने वाली मालगाड़ियों पर भी सरचार्ज लगाया गया है.
रेलवे ने एसी (फर्स्ट) और एसी (सेकेंड) के लिए 25 रुपए, एसी (थर्ड) के लिए 15 रुपए, स्लीपर के लिए 15 रुपए, जनरल टिकट पर 5 रुपए और माल भाड़ा पर 10 रुपए प्रति टन के हिसाब से सरचार्ज लगाया है.
पटना-दीघा पुल उतर व दक्षिण बिहार को जोड़ने का काम करेगी. इससे गाँधीसेतु पुल पर दवाब कम होगा और लोगों को सहूलियत होगी. सूत्रों का कहना हैं कि सड़क मार्ग चालू होने के बाद राज्य सरकार भी पुल पर गुजरने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूल सकती है.