गोपालगंज कांग्रेस कमिटी ने नितीश कुमार के आरक्षण मुद्दे की सराहना किया
बिहार के मुखयमंत्री श्री नितीश कुमार द्वारा सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देकर अपने चुनाओं घोषणा पत्र को पूरा किया है जिससे स्वर्गीय राजीव गाँधी जी का सपना साकार होगा। आज जिला कांग्रेस कमिटी गोपालगंज में इफ़्तेख़ार हैदर की अध्यक्षता में बैठक में प्रसन्नता वयक्त की गई। उक्त अवसर पर प्रेमनाथ राय शर्मा , महताब आलम , जयन्त कुमार गिरी , विनोद दुबे , राजेंद्र राय , सुशीला देवी , अनीता राय , शकुन्तला श्रीवास्तवा , जहांआरा बेगम , आनंद बिहारी , ज़ुल्फ़ेक़ार अली भुट्टू आदि बैठक में शामिल हुए।