गोपालगंज में मुखिया ने मृत्यू प्रमाण पत्र में लिखा-मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं
बिहार के गोपालगंज में एक महिला मुखिया द्वारा जारी किया गया मृत्यु प्रमाण पत्र इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
दरअसल, मृत्यु प्रमाण पत्र में मुखिया के द्वारा मृतक के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी है. जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र काशी टेंगराही निवासी नारायण कुर्मी की 14 अक्टूबर 2016 को हो गयी थी.
मृतक के पिता का नाम लोचन राउत है. उन्होंने अपने बेटे के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पंचायत के मुखिया सुनीता देवी से संपर्क किया.
सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही पंचायत की मुखिया सुनीता देवी द्वारा जारी पत्रांक संख्या 570 में मृतक नारायण कुर्मी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया. जिसमे लिखा गया कि मै इनको अच्छी तरह जानती पहचानती हूँ. इनका चरित्र उत्तम है. मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ.
सुनीता देवी के पति धर्मेंद्र मिश्रा ने माना कि गलती हुई है और भविष्य में इनसी पुनरावृति नहीं होगी.