शिवहर में विश्व हिंदू परिषद ने पद्मावती के विरोध में किया भंसाली का पुतला दहन
शिवहर: विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले बीच के जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में फिल्म पद्मावती के विरोध में फिल्मकार संजय लीला भंसाली का नगर के जीरो माइल चौक पर पुतला दहन किया गया जिसमें बजरंग दल दुर्गा वाहिनी मात्री शक्ति के साथ विभिन्न धार्मिक संगठन के कार्यकर्ता ने भाग लिया जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने कहा कि दुबई और इस्लामिक माफिया से पैसा लेकर संजय लीला भंसाली ने पद्मावती फिल्म बनाई है इस फिल्म में भंसाली ने अलाउद्दीन खिलजी को नहीं बल्कि ब्राह्मणों को विलेन के रूप में दिखाया है भंसाली ने दिखाया है कि खिलजी जो एक अच्छा शासक या वो हमला करना नहीं चाहता था ब्राह्मणों ने राजपूतों की औरतें को लड़वाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी को उकसाया भंसाली ने हिंदुओं को ही इस फिल्म में विलेन के रूप में दिखाया है भंसाली ने राजपूतों और ब्राह्मणों के बीच लड़ाई और खाई पैदा करने की सोची समझी साजिश के बहुत फिल्म बनाया है इस्लामिक हमलावरों को बिल्कुल निर्दोष की तरह दिखाया गया है और बताया गया है कि ब्राह्मण शरीफ और निर्दोष इस्लामिक शासकों को वह खाते थे फिल्म पूरी तरह हिंदू विरोधी है और हिंदू एकता को नाश करने की सोची समझी साजिश है तभी तो इस्लामिक माफियाओं ने इस फिल्म में पैसा लगाया है फिल्मी दुनिया वालो हिंदुओ धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बंद करो कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं उपाध्यक्ष संजय सिंह बजरंग दल प्रमुख वरुण कुमार रोहित सदस्य महंथ मनोज गिरी,वैद्यनाथ साह,श्याम देव सिंह,संजय कुमार,मयंक कुमार,मोहित कुमार,मातृशक्ति प्रांत,श्री राजमंगल राय,शिवनाथ कुमार,मनोज शाह,माधुरी कुमारी,सरिता कुमारी,मीणा देवी उपस्थित है