शिवहर

शिवहर में होम गार्ड जवानों ने जुलूस के साथ किया समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन

शिवहर: बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में शिवहर ब्लाँक परिसर से होम गार्ड जवानों की जुलूस निकाली गई। जो शहर होते हुए समाहरणालय गेट पर पहुँच कर राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान समाहरणालय मैदान में बैठकर अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिले के सभी होम गार्ड जवान पिछले 11 मार्च से अपनी मांगो को लेकर सामूहिक अवकाश पर है। वहीं गृहरक्षा वाहिनी के मुख्य मांग यह है कि सर्वोच्च न्यायलय के आदेश के बावजूद बिहार सरकार ने होम गार्ड जवान को सामान काम का सामान वेतन अबतक लागू नहीं किया है और बिहार गृह रक्षा वाहिनी अधिनियम 1947 को संशोधन कर रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों पर शत् प्रतिशत गृह रक्षकों से उम्र सीमा व शैक्षणिक योग्यता शांत कर समायोजन किया जाए साथ ही सभी सेवानिवृत्त गृहरक्षकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास की सुविधा दिया जाए और वर्ष 1990 से सभी प्रकार के बकाये भत्ता का भुगतान किया जाए तथा राज्य के सभी प्रशिक्षित गृहरक्षकों को मृत्यु के पश्चात अनुग्रह अनुदान की राशि एवं एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त करते हुए अनुग्रह अनुदान में मिलने वाला राशि 4 लाख से 10 लाख बढ़ाने की मांग रखी है।

वहीं गृहरक्षकों को प्रतिमाह 5 दिन का भत्ता के साथ अवकाश देने एवं संघ के प्रतिनिधियों पर हुए झूठे मुकदमे को वापस करने तथा गृहरक्षकों को पूर्व से बिहार पुलिस, बीएमपी, वन विभाग, कक्षपाल में मिलने वाला 50 प्रतिशत आरक्षण को लागू रखा जाए व उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता माप दंड पूर्व की तरह छान्त कर नियुक्त करने एवं शारीरिक जाँच सामान्य उम्मीदवार से अलग करने आैर शैक्षणिक योग्यता को हटाकर मृत गृहरक्षकों को आश्रित को पूर्व की भांती अनुकंपा के आधार पर नया नामांकन करने की मांग किया है। वहीं विरोध प्रदर्शन करते संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार गृहरक्षकों की मांग जबतक पूरी नहीं करती है तबतक आंदोलन जारी रहेंगा और जिले के सभी होम गार्ड जवान अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान मौके पर संघ के संरक्षक इन्द्रजीत महतो, कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह, उपाध्यक्ष शोभाकांत पाण्डेय, शशिभुषण सिंह, उप सचिव प्रेम कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, हरिकिशोर सिंह, उदय सिंह, शिवनाथ साह, वृज किशोर सिंह, मनोज कुमार सिंह, जितेन्द्रनाथ त्रिवेदी, रामनिहोरा ब्रह्मचारी समेत कई गृहरक्षक जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!