गोपालगंज के तुरकाहा पुल के समीप आपस में भिड़ दो स्कूल बसे, 25 बच्चे घायल
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहा पुल के समीप उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब दो स्कूल के बसे आपस में भीड़ गए. जिससे बस में सवार 25 स्कूली बच्चे घायल हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र स्थिति डीएवी स्कूल के छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल के बस द्वारा अपने-अपने घर वापस आ रहे थे. जब बस नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहा पुल के समीप पहुंची तभी पीछे से एक दूसरी स्कूल बस ओवरटेक करने की चक्कर में आगे वाली बस में ठोकर मार दी, जिससे पीछे वाली बस बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस सड़क हादसे में बस में सवार 25 बच्चे घायल हो गए जिन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ डॉक्टरों द्वारा मामलू घायल बच्चो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. वही गंभीर रूप से घायल बच्चो का इलाज अभी भी सदर अस्पताल में चल रहा है.
घायल बच्चो के अभिभावकों का कहना था की दुर्घटना का एकमात्र कारण स्कूल बसों के ड्राईवर है. अभिभावकों का कहना था की कई बार उन्होंने ने स्कूल प्रबंधन के समक्ष बस ड्राईवर के विरुद्ध शिकायत की है लेकिन अफ़सोस स्कूल प्रबंधन ने उनके शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया अन्यथा इस तरह की दुर्घटना नहीं होती. वही अभिभावकों को इस बात का भी अफ़सोस था की इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद स्कूल के तरफ़ से बच्चो का सुध लेने कोई नहीं आया था.