गोपालगंज

गोपालगंज में आज बैकुंठपुर के सोनवालिया में दो जगहों पर टुटा सारण बांध, प्रखंड के कई क्षेत्र प्रभावित

गोपालगंज में आज बैकुंठपुर के सोनवालिया में दो जगहों पर सारण बाँध टूट गया है। इस बाँध के टूटने के गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के नए इलाको में पानी तेजी से घुस रहा है। यहाँ सारण मुख्य बांध के टूटने से बैकुंठपुर के हमीदपुर, सोनवालिया सहित कई नए इलाके प्रभावित होंगे। अकेले बैकुंठपुर में दो जगहों पर सारण मुख्य बांध, दो जगहों पर जमींदारी बांध और एक पकहा में छरकी टुटा है। जिससे गोपालगंज के बैकुंठपुर के अलावा छपरा और मुजफ्फरपुर और मोतिहारो का इलाका बाढ़ की चपेट में आएगा। इस बाँध के टूटने से छपरा का तरैया, मशरख, पानापुर, परसा जैसे इलाके बाढ़ की चपेट में आयेंगे।

डीएम अरशद अजीज ने कहा राहत की बात है की अब गोपालगंज में गंडक का जलस्तर लगातार घट रहा है। जिसकी वजह से गोपालगंज के सिधवलिया, मांझागढ़, बरौली और बैकुंठपुर के इलाके ही बाढ़ से प्रभावित है। उन्होंने कहा यहाँ बाढ़ का पानी अधिकतर चंवर में ही फैला है। लेकिन यह पानी दुसरे जिले में बढ़ रहा है। जिसका पानी का फैलाव करीब 5 से 6 किलोमीटर के दायरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!