गोपालगंज के जादोपुर में वाहन चेकिंग के दौरान 194 बोतल शराब जब्त
गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान एक बाइक से 169 बोतल देसी शराब एवं 25 बोतल विदेश शराब जब्त की। मौके पर एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही साथ को बाइक भी जब्त कर ली गई।
जादोपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ओझा ने बताया की उन्हें मिले गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान शक के आधार पर जब वहाँ से गुज़र रहे BR-28H-7938 नम्बर के हीरो पैशन प्रो को रोका गया तो गाडी के डिक्की से उत्तर प्रदेश निर्मित 169 बोतल देसी शराब एवं 25 बोतल विदेश शराब बरामद हुई। पुलिस ने फ़ौरन शराब समेत बाइक को जब्त करते हुए बाइक चालक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेमबर्तहा गांव के राजू कुमार यादव के तौर पर हुई है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ओझा ने बताया की आगे की कार्यवाई कीया जा रहा है।