गोपालगंज उत्पाद विभाग ने कार समेत 1200 बोतल विदेशी शराब किया बरामद, धंधेबाज फ़रार
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर बथनाकुटी गांव के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने जांच अभियान के दौरान एक कार से 1200 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। इस बीच पुलिस को देखकर शराब के धंधे में शामिल लोग कार से उतरकर भाग निकलने में सफल हो गए।
उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि उत्पाद टीम को सूचना मिली कि हाइवे के रास्ते कुछ लोग शराब लेकर आ रहे हैं। इस सूचना के बाद मंगलवार की रात्रि उत्पाद टीम ने बथना कुटी के समीप जांच का अभियान प्रारंभ किया। जांच के दौरान एक कार को आता देखकर उत्पाद टीम ने कार को रोका। कार रुकते ही उसपर सवार कुछ लोग उतरकर भागने लगे। भाग रहे लोगों का उत्पाद टीम ने पीछा भी किया। लेकिन वे भाग निकलने में सफल हो गए। उन्होंने बताया कि कार की जांच के दौरान अंदर छिपाकर रखा गया 1200 बोतल शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि भाग निकलने वाले धंधेबाजों की तलाश में उत्पाद टीम लगातार छापेमारी कर रही है।