गोपालगंज

गोपालगंज में बैकुंठपुर के उसरी स्वास्थ्य उप केंद्र पर लगा स्वास्थ्य शिविर

गोपालगंज में शनिवार को सिविल सर्जन के आदेशानुसार बैकुंठपुर प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र उसरी में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं का ANC जांच करने हेतु मेडिकल टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आफताब आलम, डॉ मनिष कुमार, लैब टेक्नीशियन राजन कुमार व ए०एन०एम रुन्नी कुमारी की प्रतिनियक्ति किया गया है।

चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को जांच के दौरान संतुलित आहार लेने को बताया तथा कई ऐसे परहेज भी बताया जो गर्भावस्था में नुकसानदायक होता है। इस शिविर मे बहुत ही प्रकार की बीमाड़ीयो का दवा के साथ साथ जानकारी भी दिया गया है की बाढ के वजह से अनेको प्रकार की बीमाड़ी फैली हुई है आज कल बुखार, खाशी, निमोनिया, टाइफायड तथा अन्य बीमारीयों का प्रकोप बढा हुआ है। जब भी यह सब बीमारी हो तो तुरंत बैकुण्ठपुर स्वास्थय विभाग मे जाकर दीखवा ले।

शिविर में गर्भवती महिलाओं के अलावा और भी कई सामान्य रोग से पीड़ित मरीजों ने शिविर से लाभान्वित हुए। स्वास्थ्य शिविर में ख़ून की कमी, ब्लडप्रेशर, वज़न के अलावा लैब टेक्नीशियन के द्वारा ख़ून की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच के बाद अमित कुमार के द्वारा दावा का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!