गोपालगंज के बैकुंठपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता का लिया संकल्प
गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर प्रखंड के म वि दुबौली कन्या के बच्चों व शिक्षकों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने संकुल समंवयक मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में स्वच्छता का संकल्प लिया। साथ ही स्कूल कैम्प में फैले गंदगी को साफ करने के बाद गम्हारी छपीया से होकर गुजरने वाली पक्की सड़क की सफाई करते हुए गांव के लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी लिया।
स्कूली छात्रा बबिता कुमारी व अंजली कुमारी ने बताया कि हमलोग उस वक्त तक सफाई अभियान में शामिल रहेंगे जब तक पुरा गांव साफ नहीं हो जाता। वर्ग आठ के सोनु कुमार, विवेक कुमार, सूरज कुमार, नितिश कुमार व अजय कुमार ने सामुदायिक स्वच्छता को लेकर एक टीम का निर्माण किया है। जबकि वर्ग सात आठ के बाल संसद के सदस्य निभा कुमारी, रागनी कुमारी, शीला कुमारी, ममता कुमारी व शिल्पी कुमारी ने भी गांव की सफाई व सफाई से होने वाले लाभ पर महिलाओं को जागरूक कर रही है।
इस कार्य की प्रेरणा की अपने स्कूल के प्रिंसिपल नबील अहमद को दे रही है। वही प्रधानमंत्री के सपनों को गली गली पहुंचे के लिए संकल्पित प्रिया कुमारी, सपना कुमारी, रीता कुमारी, ईशा कुमारी, गुड्डी कुमारी व कविता कुमारी वर्ग शिक्षक उपेन्द्र राम के नेतृत्व में काम कर रही है।
स्वच्छता अभियान में तारकेश्वर कुमार, मुशिर्द आलम, पिंकी कुमारी, सज्जाद अली, झुन्ना कुमार, सुरेश कुमार साह सहित कई शिक्षक व समाजसेवीयो ने भाग लिया।