गोपालगंज में विद्यालय में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा व प्रदर्शन
गोपालगंज जिला के मांझागढ़ प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अमेठी में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। हंगामा की सुचना पर प्रमुख देवलाल साह भी पहुँच गए। इस दौरान विद्यालय में घोर अनियमितता पाया गया। जिसको लेकर प्रमुख ने इसकी शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह से की व कार्रवाई की मांग की है।
बतातें चलें की नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम संचालन में गड़बड़ी व शिक्षकों के समय पर स्कूल नही आने को लेकर ग्रामीण हंगामा कर रहे थे। इसकी सूचना बीडीसी पति उमेश प्रसाद ने प्रमुख देवलाल साह को दी। सुचना पाकर प्रमुख भी विद्यालय में पहुंच गए व मौजूद शिक्षक विकास कुमार से एमडीएम पंजी व उपस्थिति पंजी की मांग की। इसी बात पर शिक्षक भड़क गए व पंजी देने से इंकार कर दिया तथा विद्यालय से निकल जाने को कहा। वहीँ विद्यालय में केवल 20 छात्र ही पढ़ने के लिए आये थे। शिक्षक के इस बेपरवाह रवैये पर ग्रामीण आक्रोशित होने लगे व शिक्षकों को बंधक बनाने की बात कहने लगे। मौके पर जिला परिषद सदस्य अवधेश मांझी भी पहुँच गए।
ग्रामीणों का आरोप था की विद्यालय में पढ़ाई नही होने के कारण बच्चे दूसरे विद्यालयों में नामांकन करा रहे है। जबकि यहाँ कुल तीन शिक्षक कार्यरत है और 20 बच्चे ही विद्यालय आते हैं। जिन्हें एक ही वर्ग में बैठाया गया था। वहीँ एमडीएम में भी धांधली का आरोप लगा रहे थे। बीईओ के निर्देश पर संकुल समन्वयक जावेद अली भी पहुँच गए। उन्होंने शिक्षक के इस बेपरवाह रवैये पर क्षोभ व्यक्त किया। ग्रामीणों ने उनसे शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग की। बहरहाल जिला परिषद सदस्य अवधेश मांझी के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए।