गोपालगंज के कुचायकोट में बस एवं कंटेनर की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर, दर्जन भर यात्री घायल
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ NH-28 के समीप राय बंधु नामक बस और कंटेनर के बिच हुई आमने-सामने जबरदस्त टक्कर. टक्कर के बाद बस में सवार करीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उन सभी का इलाज हुआ.
बताया जाता है की राय बंधु नामक बस गोपालगंज से यात्रियों को ले कर गोरखपुर के लिए रवाना हुआ था. जैसे ही बस कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ के समीप पहुची तभी विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर से आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे बस में मौजूद ड्राईवर समेत कई सवारी बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए. स्थनीय लोगों की सहायता से सभी घायल सवारी समेत बस के ड्राईवर को स्थानीय अस्पताल भर्ती करवाया जहाँ सभी घायलों का इलाज हुआ.
वही दूसरी तरफ़ बस एवं कंटेनर की टक्कर से NH-28 पर भयानक जाम लग गया. पुलिस को मिली सुचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँच बस एवं कंटेनर दोनों को सड़क किनारे कर बाधित सड़क को खाली करवाया.