गोपालगंज

गोपालगंज में पुलिस ने आधी रात को दरवाजा तोड़ के शिक्षक को घर से उठाया

गोपालगंज जिला में पंचदेवरी प्रखंड के नियामत गुरियांव गांव में संजय शुक्ल के घर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वे और उनके परिवार वाले रात 3:00 बजे गहरी नींद में सो रहे थे तभी अचानक पुलिस ने घर के दरवाजे को तोड़ जबरन संजय शुक्ल को उठा ले कर चली गयी.

संजय शुक्ल के पिता का कहना है की वे अपने घर के पास बने बंगले में सो रहे थे, तभी अचानक पुलिस की चार गाड़ियां आ धमकी. इससे पहले कि वे कुछ कह पाते कि गाड़ी से उतरे पुलिस वालों ने दरवाजे पर दनादन लात मारना शुरू कर दिया और दरवाजा तोड़कर संजय को जबरन उठा लिया. संजय के पिता का कहना है, कि उन चारों गाड़ियों में से एक गाड़ी एसडीपीओ हथुआ की थी और उन्हीं के निर्देश पर सारी कार्यवाही हुई है. पुलिस संजय को कहाँ ले गई और क्यों यह तो परिवार वालों को पता नहीं. जिस रवैये को अपना कर पुलिस संजय को ले गई है वह उनके बहादुरी को नहीं बल्कि उनके बर्बरता को दर्शाता है. क्योंकि संजय कोई कुख्यात अपराधी नहीं बल्कि पेशे से एक शिक्षक हैं.

आप को बता दें कि 38 वर्षीय संजय शुक्ला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बगहवां में शिक्षक के पद पर कार्यरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!