गोपालगंज

गोपालगंज: जनसंख्या स्थिरीकरण, जिले में 27 जून से 10 जुलाई तक चलेगा दंपति संपर्क पखवाड़ा

गोपालगंज: परिवार नियोजन के प्रति आमजनों में जागरूकता लाने के लिए जिले में दंपति संपर्क पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। जिले में 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा चलेगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिया है। आजादी के 75 साल और भारत के लोगों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है, वैसे हीं विश्व जनसंख्या दिवस, परिवार नियोजन में हमारी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का एक अनुठा अवसर प्रदान करता है। भारत ने परिवार नियोजन के महत्व को समझा और तब से एक लम्बा सफर तय करते हुये प्रजनन दर के प्रतिस्थापन स्तर को प्राप्त किया है। बिहार राज्य ने भी इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुये कुल औसत प्रजनन दर 3.0 की प्राप्ति की है। साथ ही गर्भनिरोधक प्रचलन दर में भी अच्छी बढ़ोतरी करते हुये अपूरित मांग में भी कमी दर्शायी है। इस विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रत्येक योग्य दम्पत्ति तक पहुंच और बिहार के जनसंख्या स्थिरीकरण के सपने को साकार करने का संकल्प लें। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के बेहतर प्रबंधन एवं अन्य विभागों से समन्वय हेतु जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्बद्ध विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी ,सलाहकार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया जाय। प्रखंड स्तर पर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्बद्ध विभाग के पदाधिकारी के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया जाय ताकि समुदाय स्तर पर आमजन को उत्प्रेरित करने में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय: अपर सचिव एवं मिशन निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 27 जुन 2022 से दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा एवं 11 जुलाई 2022 से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन करने का निदेश प्राप्त हुआ है। इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का स्लोगन “परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय’ दिया गया है। इसके अंतर्गत पूरे राज्य में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना तथा योग्य दम्पतियों को इच्छित सेवा प्रदान करना है।

विधायक-सांसद को भी किया जायेगा शामिल: इस पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु सांसद, विधायक, पंचायती राज संस्था के सदस्य, शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य कर्मी एवं सिविल सोसायटी के सदस्य से उक्त अवधि के दौरान विभिन्न गतिविधियों में डिजिटल प्लेटफॉर्म एवं मीडिया चैनलों का उपयोग करते हुये सहयोग लिया जा सकता है। साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को शामिल किया जायेगा। आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ई-रिक्शा (सारथी) के माध्यम से प्रत्येक प्रखंड में 05 दिन प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!