शिवहर

नदी बने सड़क पार कर माँ का दर्शन करेगे भक्त – मुकुंद प्रकाश मिश्रा

शिवहर:-हम बात कर रहें हैं जगदीश नंदन पथ(प्रोजेक्ट हाई स्कूल रोड) का जिसपर पिछले तीन महीना से नाली का पानी भरा हुआ हैं जिसके कारण गाड़ी तो दूर की बात हैं पैदल चलना भी दुभर हो गया हैं…जिसके कारण स्थानिय निवासीओं में काफी आक्रोश हैं लेकिन दुर्भाग्य तो इस बात का हैं शहर का एक सड़क तीन महीना से पानी में डूबा लेकिन इस मुद्दे पर न जिला प्रशासन गंभीर हैं ना ही नगर पंचायत | हाँ कुछ दिन पूर्व सड़क काट कर पानी निकालने का कोशिश हुआ था लेकिन इससे कोई फायदा नही हुआ,,रोड पर मशीन लगाकर कुछ पानी निकाला गया था लेकिन वर्तमान स्थिति बहुत खराब है रोड पर अब भी जल जमाव हैं |
कहने को को शिवहर के हर घर में नेता हैं करीब 10 राजनीतिक पार्टी 1000 से उपर तथाकथित बरिष्ठ नेता हैं लेकिन इस मुद्दे पर सब कोई चुप हैं | बात बात पर आंदोलन का धमकी देने वाला समाजिक संगठन भी खामोश हैं | हाँ कुछ दिन पूर्व समाजिक संगठनों ने सड़क पर धान रोप कर तथा नाव चलाकर प्रतिकात्मक विरोध किया था लेकिन फिलहाल खामोश हैं |
प्रोजेक्ट हाई स्कूल भी पास भी में ही जिसके कारण लड़कीओं को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं
नदी बने सड़क के कारण उस रास्ते से कोई आना नही चाहता है क्योकि अक्सर दुर्धटना होती रहती हैं,वहाँ दुकानदान का व्यवसाय चौपट होने के कगार पर हैं |सवाल ये है नाली का पानी बहुत दिन से जमा रहने के कारण अगर महामारी फैल जाए तो जिम्मेदार कौन होगा |
अब जब की नवरात्रा शुरू हो चुका हैं तो बड़ा सवाल ये हैं क्या नाली के पानी से होकर भक्त पूजा करने जाएगे | दसहरा मे लोग इसी रास्ते से होकर माँ का दर्शण करने जाएंगे |
लोग पूछ रहें हैं यहाँ के जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन और नगर पंचायत कब इस समस्या का स्थायी निदान निकालेगा | जलजमाव का कारण हैं पानी का निकासी नही होना नाली का अन्त सड़क पर ही जाकर होता है | कई सवाल हैं जिनके जवाब स्थानिय सरकार को देना होगा | कम कम से नवरात्रा मे सड़क नाली का पानी से मुक्त हो ऐसी व्यवस्था करनी होगी |
नही तो कभी भी स्थानिय लोग आंदोलन कर सकतें हैं कुछ लोग का कहना हैं अगर प्रशासन जल्द इस समस्या का समाधान नही किया तो हमलोग जल सत्याग्रह करेंगे | फिलहाल लोग प्रशासन के पहल का इन्तजार कर रहें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!