एसपी खन्ना शिक्षण संस्थान में मनाया गया फेयरवेल पार्टी, छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
कुम्हरार स्थित एसपी खन्ना मेमोरियल ट्रस्ट में कुशल युवा प्रोग्राम जून बैच के छात्रों के द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन संस्थान में किया गया जिसमें संस्थान से जुड़ें बच्चो नें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा समां बाँध दिया
कार्यक्रम का उद्धाटन संस्थान के निदेशक दिलजीत खन्ना और बीएसडीएम से आये मुख्य अतिथि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।छात्रों कों संबोधित करते हुए श्री खन्ना ने कहा छात्र ही देश के भविष्य हैं मैं उनके उज्जवल भविष्य के कामना करता हूँ |कहा कि ऐसा आयोजन संस्थान में होते रहना चाहिए.जिससे बच्चो कला मे निखार आता हैं |कार्यक्रम का संचालन राहुल तिवारी और साक्षी आनंद ने संयुक्त रूप से करते हुए अपनी कविताओं और शोरो शायरी से स्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया |सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार और प्रस्शति पत्र दे कर सम्मानित किया गया.संस्थान के संयोजक अपूर्व सिंह नें पुरस्कृत छात्रों कों बधाई दी साथ ही सफल मंच संचालन के लिये राहुल तिवारी और साक्षी आनंद की प्रशंसा किया |कार्यक्रम में बीएसडीएम का प्रतिक चिन्ह बनाने वाले छात्र आशिष राज,विशाल चंद्रा, और रंजीत पाण्डेय को अलग से संस्थान का स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्थान के एलएफ निरुपम ठाकुर नें बच्चों को आईटी के बारे में बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र छात्रा उपस्थित थे।