सुगिया कटसरी पंचायत में बाढ़ रात सर्वे में भाड़ी अनियमिता,समाहरणालय पर प्रदर्शन
शिवहर:–थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी के ग्रामीनो द्वारा सोमवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन किया और मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ राहत सर्वे में पुनः अनिमियता उजागर हुआ है मुखिया सिर्फ अपने आदमी को बाढ़ राहत के सर्वे में नाम भेजा था और दुबारा सर्वे में भी अपना ही आदमी और जो शुल्क राशि जमा किया सिर्फ उसको ही दिया है जिससे जनता आज समाहरणालय पर प्रदर्शन किया.आपको बताते चले कि 14 अगस्त को आई बाढ़ के बाद सभी का सर्वे किया गया था और कुछ लोगो के खाता में 6 हजार की राशि गयी उसमे में अनिमियता को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ प्रदर्शन और सड़क जाम किया गया था तब जिलापदधिकारी राजकुमार के द्वारा दुबारा सर्वे का आदेश दिया गया था जब दुबारा सर्वे किया गया था उसमें भी अनिमियता सामने आ रहा है कुछ ग्रमीणों का कहना है मेरा दुबारा लिस्ट में भी नाम नही आया है और जिसको पहला लिस्ट में नाम आया था और 6 हजार पैसा भी उठा लिया उसको फिर दुबारा लिस्ट में भी नाम आ गया है
मुखिया पर सवाल उठना लाजमी
अगर पहला लिस्ट में कुछ लोगो का नाम आया तो फिर दूसरा लिस्ट में नाम कैसे आया यही प्रश्न जनता में फिर आक्रोश पनप रहा है और कहना है जिसको नही मिला था उसका दुबारा लिस्ट में भी नाम नही आया और जिसको मिला था उसको फिर दुबारा लिस्ट में भी नाम आ गया.