बिजली विभाग पर जुर्माना के साथ काम पर रखने का दिया आदेश
शिवहर: अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण केंद्र द्वारा समय सीमा के अंदर मामले निष्पादन ने जिला में न्याय के क्षेत्र में नया आयाम सामने दे रहे हैं त्वरित सुनवाई तथा त्वरित मामले का निष्पादन ने जिला के न्याय क्षेत्र में एक नई परिस्थितियों उभर कर सामने आ रही है
प्रतिदिन मामले की सुनवाई तथा 7 दिनों के अंदर मामले का दोनों पक्षों की रजामंदी से निष्पादन होना गौरव का विषय बना हुआ है जिला में अब चर्चा का विषय बना अनुमंडल लोक शिकायत निवारण केंद्र तथा जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र बन गया है
बुधवार को अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद तिवारी के कार्यशैली ने एक और न्याय के क्षेत्र में मुहर लगा दी है
बुधवार को तरियानी के बिजली विभाग के फिडर पद पर कार्यरत लड्डू बैठकों बिना कारण बताए हुए काम पर से हटा दिया गया था तथा उसको पैसा भी नहीं दिया गया था इस बावत प्रीत ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण केंद्र में शिकायत कर न्याय मांगी थी
लोक शिकायत निवारण केंद्र के पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद तिवारी ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के उपरांत पिरित लड्डू बैठा को 38 दिन 8170 रुपइया देने का आदेश साथी ही पुन: काम पर रखने का आदेश दिया गया है वही कॉन्ट्रैक्टर को अपने तरफ से क्षतिपूर्ति राशि का देने का भी फरमान जारी किया है