अवैध वसूली को लेकर छात्रों का फुटा गुस्सा, एसडीओ से मिलकर करवाई की मांग
शिवहर : शिवहर मुख्यालय स्थित नवाब हाई स्कूल के छात्रों के द्धारा मैट्रिक परीक्षा का फार्म भरने में निर्धारित राशि से अधिक लेने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ डीएम के आवास पर घण्टो खड़े रहे छात्र। छात्रो का कहना था कि स्कूल प्रबंधन के द्धारा निर्धारित शुल्क के अलावा एक सौ रुपया अधिक लिया जा रहा है । लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्धारा इसका कोई रसीद नहीं दिया जा रहा है ।
विरोध करने पर फार्म नही भरने की बात कही जा रही है । जिसकी शिकायत को लेकर हमलोगों ने डीएम साहेब के पास आये है । डीएम मिलने से इंकार कर दिये जाने के बाद हमलोग हंगामा कर रहे है । एसडीओ साहेब के आवास पर भी गये थे वह भी मिलने से इंकार कर दिये है।
डीएम राज कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि बिना रसीविंग लिए किसी भी छात्र को राशि जमा नहीं करने को कहा है । डीएम ने कहा है इसकी जांच कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाई होगी । डीएम ने सभी छात्रों को स्कूल वापस जाने की बात कही है ।