शहर के हर चोक चौराहे पर बनने लगा सरस्वती जी का मूर्ति
शिवहर : वसंत पंचमी का आगमन को देखते हुए शहर के हर चोक चौराहे पर सरस्वती माता का मूर्ति बनना हुआ चालू दूर-दूर से भक्तों द्वारा मूर्ति बुकिंग भी होना चालू हो गया है
आपको बताते चलें कि 1 फरवरी को सरस्वती पूजा है और अभी से शहर में मूर्ति बनना चालू हो गया और शहर में चारों ओर अभी से ही बसंत पंचमी जैसा माहौल दिखने लगा है मूर्ति बनाने वाला कलाकार शिवहर के खेरबा गांव के निवासी राजेश कुमार का कहना है कि मेरे यहां 5 हजार से लेकर 10 हजार तक की मूर्तियां बनाई जाती है हर साल यहां पर रंग बिरंगी मूर्तियां भी बनाई जाती है ओडर भी लिया जाता है और दूर-दूर से भक्त लोग आकर अपनी पसंद की मूर्ति बनवाकर ले जाते हैं
शिवहर शहर में हर साल हर चौक-चौराहे,कोचिंग,स्कूल में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जाता है वहीं साइंस टूटोरियल शिवहर पछियारी पोखर हनुमान मंदिर के निकट में स्थित उनके प्रिंसपल रूपेश कुमार गुप्ता का कहना है कि मेरे कोचिंग में 12 साल से पूजा होते आ रही है प्रतिवर्ष यहां लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहते हैं पूजा के वक्त यहां हमेशा सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहते हैं और पूजा करते है पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है जिसमे दूर दूर से लोग आते हैं प्रसाद ग्रहण करने के लिए 2 दिन तक होने वाले सरस्वती जी की पूजा धूमधाम से मनाया जाता है उसके बाद उसके अगले दिन होकर शांतिपूर्ण ढंग से मूर्ति का विसर्जन किया जाता है।