सरकार के उदासीन रवैयों को देखते हुए कार्यपालक सहायकों का बैठक कृषि सभागार भवन शिवहर में हुई सम्पन्न
शिवहर: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई शिवहर के द्वारा जिला कृषि सभागार शिवहर में बैठक किया गया बैठक सभी कार्यपालक सहायक संघ के द्वारा संघ के पुनर्गठन हुई जिसमें सर्वसम्मति से चुने गए कार्यपलक सहायक पद विस्तृत जानकारी बताए हुए अध्यक्ष पद- पप्पू कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष- मुकेश कुमार सिंह,सचिव- दयाशंकर प्रसाद,कोषाध्यक्ष- कृष्णा कुमार, सह- कोषाध्यक्ष- बसन्त कुमार, जिला मंत्री- धीरज कुमार पटेल, मिडिया प्रभारी- राजू कुमार, प्रवक्ता- चन्दन कुमार (जयसवाल),विभागाध्यक्ष – सौरव कुमार,संयोजक- मुन्ना कुमार गुप्ता, अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ)- पुष्पांजलि कुमारी को चयन किया गया.संघ के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि सरकार यदि कार्यपालक सहायकों का मानदेय और ग्रेड निर्धारण के लिए बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के द्वारा हमलोगों के द्वारा बेल्ट्रॉन के तर्ज पर करने के लिए उग्र है लेकिन संघ के द्वारा इसका विरोध किया गया और अध्यक्ष महोदय के द्वारा बताया गया कि जब सरकार हमलोग को बेल्ट्रॉन के तर्ज पर करने की मंशा अपना रखी है जो संघ इसका खुलेआम विरोध करता है.संघ की मुख्य मांगे इस प्रकार है बेल्ट्रॉन के तर्ज पर कार्यपालक सहायकों का मानदेय निर्धारण के लिए परीक्षा का विरोध किया गया सरकार द्वारा कार्यपालक सहायकों का अधिकार और कर्तव्यों के अनुरूप सामान काम सामान वेतन पर सेवा स्थायीकरण पर जोड़ दिया गया,सरकार द्वारा संविदा के सेवा स्थायी हेतु गठित उच्च स्तरीय कमिटी का कार्यकाल बार बार बढ़ाना घोर चिंता का विषय है जो सरकार का संविदा कर्मियों के प्रति नकारात्मक रवैयों को दर्शाता है ।यदि कार्यपालक सहायकों को सेवा स्थायी नहीं किया जाता है तो बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ सरकार के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाते हुए नीतिगत आंदोलन हेतु बाध्य होगी।