देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं, छह इंच का दिमाग चाहिए
पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी और केंद्र सरकार की विदेश नीति की लगातार आलोचना हो रही है. विपक्षी पार्टियों सहित सोशल मीडिया पर भी सरकार की पाक-नीति पर सवाल उठ रहे हैं.
इस क्रम में बिहार में सत्ताधारी जदयू ने आतंकी हमले के मद्देनजर मोदी और शरीफ की मुलाक़ात पर सवाल उठाये. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि 56 इंच का सीना दिखाने वाले नरेंद्र मोदी ने 120 मिनट तक नवाज शरीफ की चापलूसी की है.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम की विदेश नीति को समझना मुश्किल हो गया है. वो विदेश नीति के ‘आइटम ब्वॉय’ बन गए हैं.
नीरज ने पठानकोट की घटना को दुखद बताते हुए पीएम के पूर्व के बयानों को लेकर उनपर हमला किया. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री को समझना होगा कि देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं, बल्कि छह इंच का दिमाग चाहिए.’