पटना में शिक्षक की गोलीमार कर हत्या !
पुलिस-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी में अपराधियों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा. ताजा वारदात बुद्धा कॉलोनी की है जहाँ बाइक सवार अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलोनी के राजापुर भट्ठा के पास बीती रात ये वारदात हुई. रात करीब 10:30 बजे जब 52 वर्षीय मधुसूदन सिंह अपना ऑफिस बंद कर अपने घर लौट रहे थे उस वक़्त ये घटना हुई.
बताया जा रहा है कि गोली मारने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले. मृतक के परिजनों ने उनके चचेरे भाई प्रमोद सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक मधुसूदन के खिलाफ भी हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी व अपहरण जैसे संगीन मामले दर्ज थे और वो पहले जेल भी जा चुका था.
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपी प्रमोद वार्ड पार्षद का पति भी है.