शिवहर में बागमती नदी में पलटी नाव,बड़ा हादसा टला
शिवहर: शिवहर तरियानी थाना क्षेत्र के कोपगढ गांव के पास बागमती नदी के तेज धार में नाव पलट जाने से बड़ा हादसा होते होते टल गया.
जानकारी के अनुसार कोपगढ़ बागमती नदी की तेज धारा में नाव पलटने से सवार 10 लोगों पानी में बह गए जो तकरीबन 4 किलोमीटर तक पानी के बहाव में बहते रहे ओर सुरगाही के समीप स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी बह रहे लोगो को बचा लिया गया.जिसमें इंदल पासवान की पत्नी रमा देवी गंभीर रूप से पानी में डूबने के कारण बेहोश अवस्था में सदर अस्पताल शिवहर लाया गया जहां इलाज नो व्यक्ति को इलाज के दौरान स्थिति में सुधार को देखते घर भेज दिया.वही रमा देवी 40 वर्षीय का इलाज अंचलाधिकारी युगेश दास के देख रेख में चल रहा है
आपको बताते चले कि कोपगढ गांव के बागमती नदी में दस लोग नदी पार घास काटने को गई थी लौटते समय नदी की तेज धारा में नाव पलट गई.घटना की सूचना पर जिला पदाधिकारी राजकुमार पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा तरियानी थानाध्यक्ष शाह इंस्पेक्टर गोरख राम शिवहर अंचलाधिकारी युगेश दास सहित कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिये है घायलों में तीन बच्चा समेत दस लोग थे रमा देवी 40 वर्षीय,इंदल पासवान,सीकेन्द्र पासवान,वीरेश पासवान,पहलाद पासवान,सुरेंद्र पासवान,बबलू पासवान,पूजा कुमारी,मनोज कुमार घायल था