गोपालगंज के जवाहरलाल नेहरू नवोदय के छात्रवास में अनियमितता को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा स्थित जवाहरलाल नेहरू नवोदय आवासीय विद्यालय में शनिवार के सुबह छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए बनी पार्क में हाथों में विरोध प्रदर्शन करते हुए बैठ गए। जहां खबर मिलते ही प्रधानाचार्य द्वारा बार-बार मनाने के बावजूद बच्चो ने अपना प्रदर्शन बंद नहीं किया।
बच्चों को आरोप है कि विद्यालय में अवस्थित 6 शौचालयों में मात्र 4 सुचारु रुप से चालू है। जिसको लेकर बच्चों को सुबह लाइन लगाकर शौचालय के लिए जाना पड़ता है। जहां विद्यालय में खराब पड़ी चापाकल में पीला पानी और बालू आने की बात बताई जा रही थी।
मामले को देखते हुए हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी व उचकागांव अंचल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे मामले की जांच पड़ताल की और विद्यालय प्रबंधक के 1 हफ्ते के भीतर सारे अनियमितताओं को देखते हुए समाप्त करने की बात कही। अगर ऐसा नहीं होता है तो बच्चों के बीच अनुमंडल पदाधिकारी ने अपना मोबाइल नंबर दिया अगर किसी प्रकार की परेशानी बच्चों को होती है तो वह अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं और विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।