छपरा में गुंडागर्दी पर उतरे लालू प्रसाद यादव के समर्थक, डीएम को लाठी-डंडे से पीटा
नीतीश कुमार के महागठबंध से अलग होकर एनडीए में शामिल होने के फैसले के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. यहां तक की ये लोग प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं.
लालू समर्थकों ने छपरा जिले के पहलेजा के पास जेपी सेतु तक जाने वाली सड़क को जाम कर दिया था. सूचना मिलने पर दोपहर करीब 3:30 बजे छपरा के डीएम हरिहर प्रसाद और एसपी अनुसुइया रणसिंह साहू मौके पर पहुंचे. डीएम और एसपी को देखते ही प्रदर्शनकारियों ने उनपर पथराव शुरू कर दिया.
इस पथराव की घटना में डीएम हरिहर प्रसाद चोटिल हो गए. उन्होंने कहा कि सड़क जाम कर रहे लोग काफी बहुत गुस्साए हुए थे. हमारी गाड़ी जैसे ही पहुंची लोग पथराव करने लगे. मुझे बांस से मारा गया. यहां तक कि उन्होंने लाठी-डंडे का भी इस्तेमाल किया. साथ चल रहे पुलिस के जवानों ने मुझे किसी तरह बचाया. लोगों को उग्र देख एसपी गाड़ी में ही बैठी रहीं.