गोपालगंज में भाकपा माले के नेतृत्व में इंकलाबी नौजवान सभा के नौजवानो ने मनाया धिक्कार दिवस
राजद से नाता तोड़ भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले के विरोध में गुरुवार को भाकपा माले के नेतृत्व में इंकलाबी नौजवान सभा के नौजवानो ने धिक्कार दिवस मनाया। अपने कार्यलय से मौनिया चौक से शुरू करते हुए पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए जंगलिया मोड, अम्बेडकर चौक, हॉस्पिटल चौक, घोष मोड़, पुरानी चौक होते हुए पुनः मौनिया चौक पर आकर नीतीश कुमार के पुतला दहन किया और नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी किया।
पुतला दहन के बाद आयोजित नुक्कड़ सभा में इंकलाबी नौजवान के अजात शत्रु ने कहा कि नोटबंदी जैसे देशविरोधी फैसले के वक्त भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी सरकार का साथ दिया। अजात शत्रु ने कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा के विरोध में महागठबंधन को वोट दिया था और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन उन्होंने भाजपा से हाथ मिलाकर जनादेश का अपमान किया है। उन्होंने भाजपा पर मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाला, छत्तीसगढ़ में खाद्यान्न घोटाले के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर कई गंभीर आरोप हैं। कहा कि भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों, दलितों व महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
इस अवसर पर इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य परिषद सदस्य अजात शत्रु, भाकपा माले वरिष्ठ नेता विद्या सिंह,जितेंद्र पासवान, रीना शर्मा, जेपी यादव, सुभाष पटेल, धनन्जय, राजन, योगेंद्र शर्मा समेत ज़िला के नेता और कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।