लालू के बेटे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका लगा है. तेज प्रताप यादव का पटना स्थित पेट्रोल पंप जब्त होगा. अदालत के आदेश के बाद पेट्रोल पंप को सीज्ड करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने साल 2011 में तेज प्रताप यादव को पटना के बाईपास इलाके में पेट्रोल पंप चलाने का लाइसेंस दिया था.
बृहस्पतिवार को निचली अदालत ने भारत पेट्रोलियम द्वारा तेज प्रताप यादव को आवंटित पेट्रोल पंप के लाइसेंस को रद्द करने के फैसले से रोक हटा लिया, जिसका सीधा मतलब यह हुआ कि लालू के बेटे तेज प्रताप यादव को आवंटित पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द माना जाएगा.
तेज प्रताप को आवंटित उक्त पेट्रोल पंप के खिलाफ बीपीसीएल ने यह कार्रवाई चंद्रशेखर नाम के शख्स की शिकायत पर की थी जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि जिस जमीन के आधार पर इस पेट्रोल पंप का आवंटन तेजप्रताप को किया गया था, वह उनके नाम से नहीं है.
ल्लेखनीय है कि भाजपा ने आरोप लगाया था कि तेजप्रताप यादव ने धोखाधड़ी कर दूसरे की जमीन को अपनी बता कर भारत पेट्रोलियम से पेट्रोल पंप लाइसेंस हासिल कर लिया है. इसके बाद भारत पेट्रोलियम ने इस मामले की जांच कर पेट्रोल पंप का आवंटन रद कर दिया था.