जदयू नेता के घर से 168 बोतल देशी शराब बरामद
बिहार में शराबबंदी है लेकिन आम लोगों से ज्यादा खास लोग अभी भी इसका इस्तमाल कर रहे है और इसका सबसे बड़ा उदहारण आज बिहार को मिला है. नीतीश कुमार के गृह जिले एक हरनौत प्रखंड से पुलिस ने 168 बोतल विदेशी शराब जप्त किया है. शराब कोई और नहीं बल्कि हरनौत के जदयू प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत सेन के घर से बरामद हुआ है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी किया. रेड के दौरान इंद्रजीत के घर से 168 बोतल देशी शराब बरामद किया गया. उत्पाद पुलिस ने इस दौरान मौके से आरोपी प्रखंड जदयू अध्यक्ष इंद्रजीत सेन को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इंद्रजीत सेन के घर भूसा में देशी शराब छिपा कर रखा गया है.
प्रखंड जदयू अध्यक्ष ने इस गिरफ़्तारी को चुनावी रंजिश में साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया. आपको बता दे कि गिरफ्तार प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत सेन की पत्नी मधुमिता देवी अभी लोहरा पंचायत से मुखिया भी है. इसका मतलब है इसका पुरे इलाके में अच्छी खासी रसूक है.