गोपालगंज के थावे रेलवे स्टेशन से 9 बाल मजदूरों को जी आर पी पुलिस ने किया बरामद, एजेन्ट गिरफ्तार
बाल मजदूरी करने जा रहे 9 बाल मजदूरों के साथ ठीकेदार के एजेन्ट को पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर जी आर पी पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। जी आर पी प्रभारी अरुण देव राय ने बताया की सर्कूलेटिन्ग एरिया की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान ट्रेन से उतर कर स्टेशन परिसर मे घूमते हुए कूछ लड़के दिखाई पड़े। जब लड़को से पुछ ताछ की गई तो उनलोगों ने बताया की सीधवलिया मे हो रहे रेलवे ट्रैक के कार्य में ठिकेदार के बुलाने पर काम करने के लिये हमलोग आये है। उन्होंने बताया की इन बच्चो के साथ ठीकेदार के एजेंट मालदा जिला के हरिश्चंद्र थाना के ध्वनिपडा गाँव के मनीरुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया जिसने पूँछ ताछ मे बताया की सभी बच्चे को ठिके मे काम कराने के लिये प्रति बच्चा 5500 रुपये अग्रिम देकर उनके घर से गैर कानूनी तरीके से ले जाया जा रहा था। एजेंट द्वारा बच्चो को बजरंग कन्स्ट्रक्शन के ठीकेदार हर्केष सिह के सुपुर्द करना था।
जी आर पी प्रभारी ने बताया की सभी बच्चे मालदा जिला के है जिसमे हरिश्चंद्र थाना के बैतहा निवासी 15 वर्षीय अमर अली औऱ 13 वर्षीय हहीदुल , धोनिपडा गाँव के 13 वर्षीय सहादुर अली, 14 वर्षीय अजित औऱ 15 वर्षीय इस्लाम , अर्जूना गाँव के 14 वर्षीय अबू तलाह और13 वर्षीय कमाल हूस्सैन , राघव पुर गाँव के 15 वर्षीय महबूब आलम औऱ 13 वर्षीय जाम्रूल बताये जाते है। सभी बच्चो को जिला बाल संरक्षण इकाई गोपालगंज के सुपुर्द कर दिया गया। उन्होने बताया की ठीकेदार हर्केश सिंह एजेंट मनीरुल इस्लाम और मुस्तफा खान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार मानिरुल इस्लाम से पूछ ताछ की जा रही है।
मौके पर जी आर पी ए एस आई शिवशंकर प्रसाद, अनमोल यादव, शैलेन्द्र दास, जिला बाल संरक्षण सदस्य राकेश कुमार, बाल कल्याण समिति सदस्य अली इमाम, श्रम प्रवर्तन पदाधिकरी दीपक कुमार आदि मौजूद थे।