बिगड़ते कानून-व्यवस्था पर बरसे लालू, नीतीश को दिया ‘निर्देश’
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज राज्य की कानून व्यवस्था पर उठते सवालों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है, किसी को डरने की जरुरत नहीं है.
लालू ने कहा कि हमारी सरकार पुरे मामले को देख रही है और दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने राज्य में काम कर रहे इंजीनियरों से कहा कि उन्हें डरने की जरुरत नहीं है, सरकार कानून का राज कायम करने के लिए कृतसंकल्पित है.
राजद प्रमुख ने सीएम नीतीश कुमार से भी कहा कि अपने पुलिस अधिकारियों को आम जनता के बीच भेजें. उन्होंने कहा ‘मैंने सीएम से कहा है कि अपने अफसरों से कहें कि गांव में रात भी बिताएं, ताकि अपराध के अनुसंधान के साथ ही लोगों में सुरक्षा का भाव बने.’
लालू ने लोगों से भी सरकार को सही समय पर अपराध और अपराधियों की सूचना देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस उनकी बात नहीं मानती तो मुझे सूचित करें.
इसके साथ ही लालू यादव ने आरोप लगाया कि मेरे शासनकाल में मुझे चुनौती देने वाले चंद लोग ही एक बार फिर से सरकार को अपराध के मसले पर चुनौती दे रहे हैं. लेकिन राज्य में अपराधियों के मंसूबे किसी भी हाल में पुरे नहीं होंगे.
लालू ने कहा कि संतोष झा के नेटवर्क को ख़त्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़े तो संतोष झा को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की जाए.
पिछले कुछ दिनों में हुई कई आपराधिक घटनाओं से बिहार में ‘जंगलराज’ की वापसी की बात कही जाने लगी है. मामलों से पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं और विरोधी अप्रत्यक्ष रूप से राजद प्रमुख को घेर रहे हैं.
खुद पर और अपनी पार्टी पर लगते आरोपों को लेकर ही आज लालू ने पीसी कर मीडिया से पुरे मसले पर बात की और लोगों को कानून के मसले पर आश्वस्त करने की कोशिश की.