गोपालगंज के सासामुसा में ट्रक और ऑटो की हुई टक्कर, चार सवारी हुए घायल एवं एक महिला की हुई मौत
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना के सासामुसा बजरंग टॉकीज एनएच 28 के पास ट्रक और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गयी जिससे एक महिला यात्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वही करीबन आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस घटना स्थल पर पंहुची सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया साथ ही साथ मृत महिला का शव अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बारे में बताया जाता है की गोपालगंज शहर के बंजारी मोड़ से एक ऑटो करीबन आधा दर्जन सवारी को लेकर कुचायकोट के लिए रवाना हुआ था. ऑटो जब सासामुसा एन एच 28 बजरंग टाकीज के समीप पहुँचा तो ऑटो चालक ने अपना नियंत्रण खोते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था की 40 वर्षीय महिला सवारी गुलशन बेगम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वही ऑटो में सवार चार अन्य सवारी बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों में 45 वर्षीय बिस्मिल्लाह सिद्दीकी, 35 वर्षीय बिजली बिन, 35 वर्षीय मोहन साह, 60 वर्षीय उदित नारायण प्रसाद शामिल है. घटना की सुचना मिलते ही कुचायकोट थाना प्रभारी अवधेश कुमार मौके पर पहुँच सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया वहीं मृत महिला सवारी के शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. साथ ही पुलिस मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की जानकारी लेते हुए पुरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.