गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में युवती कि मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम और हंगामा
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना के बरवा कपरपुरा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवती कि मौत हो गयी है। मृत युवती मीरगंज थाने के एकडंगा गांव के अच्छेलाल मांझी के बीस वर्षीय पुत्री निशा कुमारी है बताई जाती है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि युवती अपने माँ के साथ दांत का इलाज करवाने मीरगंज आई हुई थी। इलाज कराकर युवती राय बिहार नामक बस से वापस अपने गांव जा रही थी, इसी दौरान युवती बस से जैसे ही कपरपुरा गांव के समीप पहुंची की युवती को उल्टी शुरू हो गया, युवती उल्टी करने के लिए जैसे ही अपना सिर बस के बाहर निकाली उसी समय युवती का सिर सड़क किनारे खड़े एक हाइवा में टकरा गया, उसके बाद युवती कि घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
युवती की मौत कि खबर जैसे ही परिजनों को लगी पूरे परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर दहाड़ मार कर रोने लगे। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने टायर जला कर सड़क जाम कर मुवाबजे कि मांग करने लगे। घटना की सूचना पर हथुआ बीडीओ राजेश राम सहित मीरगंज थाना प्रभारी ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। हालांकि आक्रोशित लोगों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। मृत युवती कि शादी नवम्बर महीने में होने वाली थी। समाचार लिखे जाने तक लोगों का प्रदर्शन जारी था।