गोपालगंज के भितभेरवा गांव में 25 वर्षीय युवक ने ज़हर खा कर करी आत्महत्या की कोशिश
आजकल युवाओं में आत्महत्या करने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है. इसी क्रम में आज गोपालगंज जिले में एक 25 वर्षीय युवक के जहर खाने से युवक की हालत गंभीर हो गई. गंभीर हालत में युवक को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उस युवक को गोरखपुर रेफर कर दिया.
बताया जाता है की गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव निवासी ब्रजेश साह का 25 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार ने परिवारीजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद सुमित कुमार ने सल्फास खा लिया. ज़हर खाने की जानकारी के बाद परिवारीजनों के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में सुमित को लेकर परिवारीजना गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सुमित को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
आज परिवार सिमट रहे हैं. एकाकी जीवन की प्रवृत्ति बढ़ी है. घुटन भरी जिंदगी के चलते लोगों पर मानसिक दबाव बढ़ जाता है. परिवारीजन अपने परिवार के सदस्य की पीड़ा को नहीं समझते. ऐसे में आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया जाता है. यदि परिवार का कोई सदस्य किसी बात से परेशान हो तो सभी की जिम्मेदारी है कि वे उससे बातचीत करें और समस्या का निदान कराएं.