बागमती के जलस्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ आने का खतरा बढ़ा
शिवहर: इनदिनों नेपाल सहित पूरे भारत में हो रही लगातार बारिश से उतर बिहार के लगभग सभी नदी उफान पर है वही बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से आस पास के गांव पर खतरा बढ़ने लगा है जिस प्रकार बागमती का जल वृद्धि का सिलसिला जारी है ओर कटाव भी बहुत तेजी से हो रहा है वही लगातार बारिश से आवागमन में थोड़ी बहुत यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है बेलवा घाट पर कीचड़ हो जाने से बड़े वाहनो का चलना मुश्किल है वही छोटे वाहन जैसे तैसे निकाल ले जाते है सोमवार के दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश से बड़े वाहनों की यातायात मार्ग पर कीचड़ हो जाने से यातायात बन्द हो गयी वेलवा घाट निवासी गेना राउत का कहना है बागमती नदी में पानी बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है अगर पानी बढ़ने की सिलसिला जारी रहा तो रात तक पानी सड़क पर आ सकती है और पूरी तरह याता-यात बाधित हो सकती है रामचन्द्र साह का कहना है बागमती नदी में जलस्तर की वृद्धि जारी है वही हमलोगो को बाढ़ आने की आशंका बनी हुई है कि बाढ़ कभी भी आ सकती है हमलोग अपने से बाढ़ की तैयारी पूरी कर ली है लेकिन अभी तक बाढ़ से पूर्व प्रशाशन से कोई मदद नही मिली है वही वेलवा घाट पर चल रहे स्युलिस गेट का कार्य निर्माण में बारिश बाधा डाल रही है गेट के निर्माण में लगे छोटे लाल सहनी का कहना है कि ये पांच साल में बनकर तैयार हो जाएगा वही कार्यरत संजय कुमार ने बताया है कि ये एस एस के सी कंपनी(अम्बन्तिका लिमिटेड कंपनी) के द्वारा काम प्रगति पर है और इसे दो साल में पूरा कर लिया जाएगा