मैट्रिक-इंटर टॉपर्स को एक लाख और लैपटॉप देकर किया जाएगा सम्मानित
बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. मैट्रिक और इंटर परीक्षा में बिहार टॉपर को एक लाख रुपये और लैपटॉप दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक इसके अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाले को 75 हजार और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेट्स को 50 हजार नकद के साथ लैपटॉप और ई-बुक रीडर भी मिलेगा.
सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में यह फैसला किया गया है. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने की
उन्होंने बताया कि इंटर में चौथे और 5वें स्थान प्राप्त करने वालों एवं मैट्रिक में चौथे से दसवें स्थान पर आने वालों को भी पहले की तरह राशि और लैपटॉप के साथ अन्य सामग्री दी जाएगी.
मैट्रिक और इंटर के टॉपर को अब तक 25 हजार और लैपटॉप मिलते थे. इस साल से 75 हजार की बढ़ोतरी की गई है.
Source : news18.com