लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती अपने पति शैलेष और वकील के साथ आयकर विभाग के दफ्तर पहुंची
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती बुधवार काे आयकर विभाग के दफ्तर पहुंची. उनके साथ पति शैलेष और वकील भी थे. आज मीसा के आईटी के सामने पेश होने का अंतिम दिन था. अगर वह उपस्थित नहीं होतीं तो उनपर कानूनी कार्रवाई हो सकती थी. इससे पहले आयकर विभाग ने मीसा भारती और उनके पति को पेश ना होने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था.
आयकर विभाग की जांच के दायरे में राबड़ी देवी भी आ चुकी हैं. विभाग ने लालू परिवार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 प्लाटों को अटैच किया है. इस कार्रवाई को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजनीति से प्रेरित बताया है. उधर, बिहार के बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी से इस्तीफे की मांग की है.
पहले लग चुका है जुर्माना
बता दें कि लालू की बेटी मीसा और दामाद पर महंगी संपत्तियों को सस्ती कीमत में खरीदने का आरोप है. उन्हाेंने दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास एक फॉर्महाउस महज 1.41 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि इसकी कीमत करीब 100 करोड़ की बताई जा रही है. इतना ही नहीं इस दंपति ने सैनिक फार्म्स में भी एक फॉर्महाउस खरीदा.