बिहार

केंद्र सरकार को तबाह करके ही छोडूंगा, पांच साल नहीं चलने दूंगा मोदी सरकार – लालू यादव

बेनामी संपत्ति का आरोप और आयकर विभाग की छापेमारी झेल रहे राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने आज एक टीवी चैनल से बातचीत में बीजेपी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 27 अगस्त को होने वाली रैली को लेकर बीजेपी की नींद उड़ गयी है. लालू ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ अंगद की तरह पैर रख दिया है और वह अब केंद्र सरकार को तबाह करके ही छोड़ेंगे. लालू ने कहा कि मोदी की सरकार पांच साल पूरा नहीं कर पायेगी. अभी तक तो इस सरकार के मात्र तीन साल ही पूरे हुए हैं. सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी.

लालू ने बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट से संपत्ति के मामले में वह और राबड़ी देवी बेदाग छूट गये हैं. उनके ऊपर साजिश के तहत कार्रवाई की जा रही है. लालू ने यह भी कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है. इससे पूर्व सोमवार को दिल्ली और गुड़गांव में आयकर विभाग ने लालू से जुड़े 22 बेनामी संपत्ति के ठिकानों पर छापेमारी की थी. उसके बाद लालू के ट्वीट को लेकर सियासी घमसान भी मचा था. छापेमारी के बाद पहली बार एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए लालू ने यह बातें कहीं.

लालू ने कहा कि जो सफाई पहले दे चुके हैं, उसके बारे में दोबारा क्या दें. उन्होंने कहा कि नेट पर सबकुछ मौजूद है. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला मामले में इंटरपोल लगवाया गया, देश विदेश में हल्ला मचाया गया. मेरी संपत्ति का पूरा ब्योरा ऑनलाइन है, कोई भी देख सकता है. लालू ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं और राबड़ी देवी हर साल रिटर्न भरते हैं. हमें बदनाम करने के लिए यह भाजपा की साजिश है. लालू ने फिर दोहराते हुए कहा कि वह 22 ठिकाने कहां है ? इसकी जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है. लालू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह झूठ बोलने में माहिर.

लालू ने कहा कि उन्हें परेशान करने के लिए आयकर विभाग का सहारा लिया जा रहा है. लालू ने इस दौरान मीडिया को भी निशाने पर लिया और कहा कि मीडिया भी यह बताये कि कहां-कहां वह 22 जगहें हैं, जहां छापेमारी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!