बिहार सरकार खोलेगी 5 नये मेडिकल कालेज !
आज स्वास्थ्य विभाग के साथ ही मुख्यमंत्री श्रम विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक किये। इस समीक्षा बैठक में सरकार ने 5 नये मेडिकल कालेज खोलने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने बताया है कि इसके अलावे सरकार ने मरीजों को दवा उपलब्ध कराने का भी फैसला किया है।
ज्ञात हो कि नीतीश इन दिनों सरकार के अलग-अलग विभागों के मंत्रियों, सचिवों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की प्रगति का जायजा ले रहे हैं और आगे के लिए दिशानिर्देश दे रहे हैं।
इन बैठकों के माध्यम से नीतीश अपने ‘सात निश्चय’ को भी साकार रूप देने में लगे हैं. चुनाव पूर्व नीतीश के दिए गए इन ‘सात निश्चयों’ को आधिकारिक रूप से अगले पांच वर्षों के लिए बिहार सरकार के रोडमैप के रूप में भी स्वीकार किया गया है।
नीतीश बाकायदा एक कैलेंडर बनाकर आजकल विभिन्न विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. इसके अनुसार रोज तीन-तीन विभागो की समीखा बैठक होनी है।