गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, निकाय चुनाओं में कांग्रेस के हाथों मिली करारी हार
बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले राज्य गुजरात में साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है लेकिन इन चुनावों से पहले ही बीजेपी को एक जोरदार झटका लगा है। राज्य की निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को पटखनी दी है। कांग्रेस पार्टी इसी के साथ ही 10 साल बाद जीत हासिल कर सकी है।
इस निकाय चुनाव में बीजेपी के सारे कैंडिडेट चुनाव हार गए हैं। दरअसल गुजरात के बोटाद जिले में स्थानीय एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (APMC) के चुनाव में बीजेपी के सभी 8 कैंडिडेट हार गये हैं। देर शाम घोषित हुए इन चुनावों के परिणामों से बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व सदमे में है।
बीजेपी को ये हार इस लिए खटक रही है क्योंकि एक महीने पहले ही पीएम मोदी ने इस क्षेत्र का दौरा किया था और सिंचाई से जुड़ी एक स्कीम का उद्घाटन भी किया था। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपने इस गुजरात दौरे पर आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक बैठक भी की थी। एक तरह से देखा जाए तो निकाय चुनावों में पार्टी को मिली हार एक बड़ा झटका है। पार्टी को अब विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करना पड़ेगा।