गोपालगंज के अम्बेडकर भवन में राष्ट्रीय एकता कवि सम्मेलन व मुशायरा का हुआ आयोजन
वन इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से बीती रात शहर के अम्बेडकर भवन में शाम के करीबन 8:00 बजे से राष्ट्रीय एकता कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद गोपालगंज जिलाधिकारी राहुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कवि सम्मेलन शुरु होने से पहले वनइंडिया फाउंडेशन ने बिहार ब्लड डोनर टीम के वैसे मेंबर्स जिन्होंने रक्तदान किया है उनको जिला पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा प्रसशती पत्र दिलवाकर सम्मानित करवाया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वन इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री मंजर कयूम उर्फ रिंकू ने बताया कि वन इंडिया फाउंडेशन की स्थापना समाजिक कार्यों के द्वारा समाज में बढ़ रही दूरियों को मिटाना है. हमारा मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा बढ़ाना. समाज में आपसी प्रेम कैसे बढ़ेगा, वैसे कार्यो पर हम बल देंगे. बिहार ब्लड डोनर टीम के माध्यम से इस तरह का कार्य किया जा रहा है.
इस कवि सम्मलेन व मुशायरा कार्यक्रम में देश के नामचीन कलाकरों ने शिरकत ली. एम. आर. चिश्ती, अकमल बलरामपुरी, कमाल बलयावी, विकास बौखल, रश्मि साक्या, फ़लक सुल्तानपुरी, राजेश राही, चाँदनी शबनम सहित कार्यक्रम में मौजूद कई कलाकारों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया. सभी ने एक से बढ़कर एक शायरी और नगमें पेश की.
इस अवसर पर राजद बरौली विधायक श्री रहमतुल्ला, अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार के अध्यक्ष श्री इज़हार उल हक सिद्दीकी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्णमोहन, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, नगर थाना अध्यक्ष बालेश्वर राय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.