छपरा में आई बाढ़, विभाग की लापरवाही से टूटा नहर का बाँध !
मांझी के जलालपुर में गंडक का पूर्वी बांध बीती रात को पानी के भारी बहाव की वजह से टूट गया जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी है. साथ ही प्रभावित गांवों के 200 से अधिक घरों में भी पानी घुस गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध टूटने की सूचना मिलते ही गंडक विभाग के अधिकारियों के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और मामले का जायजा लिया है. उन्होंने किसानों से बातचीत कर प्रभावित लोगों को मुआवजा देने का भी भरोसा दिलाया है.
बताया जा रहा है कि बाँध गंडक विभाग की लापरवाही से ही टूटा है. ग्रामीणों के अनुसार नहर का बांध पहले से ही कमजोर था और अचानक अधिक पानी छोड़े जाने के कारण टूट गया. आरोप है कि अगर पानी छोड़ने के पहले निरीक्षण कर लिया जाता तो यह स्थिति नहीं आती.
फिलहाल गोपालगंज की ओर से आने वाले पानी को रोका गया है. हालांकि अब तक बांध को नहीं बांधा जा सका है लेकिन पानी की रफ्तार कम हुई है. स्थानीय बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल और मांझी विधायक विजय शंकर दूबे ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है.