हफ्ते भर से लापता मासूम का नहीं मिल रहा सुराग, पुलिस पर भड़का गुस्सा
पानापुर थाना क्षेत्र के मोथहा गाव से लापता साढ़े तीन साल के भास्कर का सप्ताह भर बाद भी कोई सुरान नहीं मील सका है. आज आक्रोशित परिजनों ने थाना का घेराव कर पुलिस विरोधी नारेबाजी की और उनपर शिथिलता बरतने का आरोप लगाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पानापुर थाना के बगल मे स्थित रामजानकी मठ के प्रागंण मे एकत्रित हुये परिजनों ने वहां से हाथों मे तख्तियां लेकर ‘भाष्कर को अविलंब बरामद करो, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुये थाना परिसर मे पहुंचे और थाना का घेराव कर धरना पर बैठ गए.
इसके बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह, बीडीओ शशिभूषण साहू एवं तरैया के थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को बुलाने की माग पर अड़े हुये थे. मौके पर मौजूद हाकिमों द्वारा लाख समझाने के बाद भी वे नहीं माने तो पानापुर के थानाध्यक्ष ने अपने मोबाइल से फोन लगाकर बच्चे के दादा लक्ष्मण प्रसाद की एएसपी से बात कराई. एएसपी द्वारा शुक्रवार को स्वयं वहां आकर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद लोग वापस लौटे.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि वे अपने स्तर से जितना संभव है प्रयास कर रहे हैं, सफलता जल्द मिलेगी.
ज्ञात हो कि गांव से साढ़े तीन साल का बच्चा भास्कर गायब है. दादा ने थाने में अगवा किए जाने का संदेह जताते हुए तहरीर दी थी. एक सप्ताह तक पुलिस पर विश्वास रखने वाले परिजनों का धैर्य टूटा और उन्होंने बीडीओ को ज्ञापन देकर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी थी. इसी वजह से पुलिस भी सतर्क थी और बड़ी संख्या में जवान तैनात किए गए थे.