गोपालगंज नगर थाने के हरपुर गांव में तीन बच्चे की मां ने जहर खाई
गोपालगज:- नगर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में चंदा देवी उम्र 30 वर्ष जो पति और पत्नी के बीच बराबर झगड़ा झंझट होता रहता है कल रविवार को रात्रि बच्चों को लेकर दोनों में झगड़ा झंझट होना शुरु हो गया उसके बाद पति चंदन साह ने अपने पत्नी को लात मुका से मारपीट करना शुरू कर दिया झगड़ा क्यों बच्चों को लेकर था बच्चों को पढ़ाई को लेकर पत्नी ने बराबर Dirty भटकाती ठीक इस बातों को लेकर पति ने गुस्से में पत्नी की जमकर धुनाई करती उसके बाद डेढ़ घंटे बाद पत्नी ने अपने गुस्से में आकर घर में रखा कीटनाशक दवा को खा ली जब उसकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही थी तो उसके ऊपर परिजनों की नजर पड़ी परिंदों ने एवं आसपास के लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल इलाज के लिए 11:00 बजे रात्रि में पहुंचाया वही इलाज कर रहे हैं चिकित्सक डॉक्टर एस पी राय ने फौरन इलाज करना शुरू किए काफी देर बाद मरीजों के हालात पर काबू पा लिया गया जो चिकित्सा ने परिजनों को जान की खतरों से बाहर बताया महिला से जब चिकित्सक ने पूछताछ की तो अपने पति की सारी आप बीती घटना को बताई वही पति चंदन साह बाहर गांव में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं एवं जब भी घर आते हैं तो मेरे एवं बच्चों के साथ व्यवहार करते हैं