गोपालगंज वासियों का इंतज़ार हुआ खत्म, छपरा-थावे रेलखंड पर 17 अप्रैल से दौड़ने लगेंगी ट्रेनें
करीब दो दशक से बड़ी रेल लाइन की ट्रेनों पर सफर करने का इंतजार कर रहे गोपालगंज के लोगों की हसरतें जल्द पूरी होने वाली है. छपरा-थावे रेलखंड पर अमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण करा लिया गया है और 17 अप्रैल से छपरा-थावे रेलखंड पर बड़ी रेल की ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. पिछले कई माह से उद्धाटन के लिए तिथि निर्धारित होती थी लेकिन ऐन मौके पर कार्यक्रम को रद् कर दिया जाता था. जिसको वजह से स्थानीय लोगों में मायूसी छा गई थी. इस रेलखंड पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं दूसरी तरफ़ थावे स्टेशन से गोपालगंज सांसद जनक राम इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे.
उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे के रेल महाप्रबंधक सत्यप्रकाश त्रिवेदी ने शनिवार को थावे जंकशन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. अमान परिवर्तन के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है. 17 अप्रैल दिन सोमवार को करीब 3 बजे रेल मंत्री सुरेश प्रभु विडियों कन्फेसिंग के जरिये रेल सेवा का शुभारंभ करेगे. साथ ही जब रेल मंत्री सुरेश प्रभु विडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये रहा झंडी दिखायगे उसके बाद थावे रेलवे स्टेशन पर मौजूद गोपालगंज सांसद जनक राम स्टेशन से हरी झंडी दिखायगे उसके बाद थावे छपरा रेलखंड पर 4 सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू हो जायेगा.